विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के अंतर्गत जिला रेवाड़ी के गांव करनावास में स्वर्गीय राव लाल सिंह यादव के चारों पुत्रों ने मिलकर 51 हजार रुपए समपर्ण निधि समर्पित की। रतन लाल यादव गिरदावर, कप्तान राजाराम यादव, जय भगवान यादव, तथा कंवरसिंह यादव, ने अपने पिताजी की याद में 51 हजार रुपए का चेक दिया। इस अवसर पर विशेष तौर से विश्व हिंदू परिषद के भिवानी विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद करनावास, तथा डॉ हेमंत यादव, व जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप वशिष्ठ उपस्थित रहे। विहिप के जिला नरेन्द्र जोशी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान फ़रवरी महीने की अंतिम तिथि तक चलेगा और यदि कोई राम भक्त आपने समर्पण राशि देने से वंचित रह गया हो तो वह अभियान की किसी भी टोली से संपर्क कर सकता है या वह अभियान के जिला कार्यालय दुकान न. 236, नई आनज मण्डी, रेवाड़ी पर अपना समर्पण दे सकते है।