राव शेर सिंह मैमोरियल ट्रस्ट्र कोसली की पहल

 महा कुंडीय यज्ञ एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह 14 को


राव शेर सिंह मैमोरियल ट्रस्ट कोसली द्वारा 14 जनवरी को महा कुंडीय यज्ञ एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारी निशांत यादव ने बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल, विधायक कैंप कार्यालय के सामने नाहड़ रोड, कोसली में आयोजित होने वाले इस समारोह में सर्वप्रथम सुबह 11 बजे महा कुंडीय यज्ञ होगा। 12 बजे बुजुर्गों का सम्मान एवं उसके बाद दाल चूरमें का प्रसाद होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। अध्यक्षता अलवर लोकसभा के सांसद एवं मठाधीश अस्थल बोहर महंत बाबा बालकनाथ करेंगे। दड़ौली आश्रम के संचालक स्वामी शरणानंद विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य अतिथियों का स्वागत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *