राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह दिवस के तृतीय दिन के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. गायत्री

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह  के तृतीय दिन के कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया जिसके प्रथम सत्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ जिसका विषय ‘ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का आवेग बौद्यिक समृद्धि के लिए सौहार्दपूर्ण ’रहा। इस कार्यक्रम में डॉ. गायत्री, डॉ. सुरेश धनीरवाल व डॉ. पिप्लानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें भौतिकी से राधिक ने प्रथम, रसायन से रोहित ने द्वितीय, जूलोजी से केशव व रसायन से सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसी क्रम में द्वितीय सत्र की शुरूआत स्लोगन प्रतियोगिता से हई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पर्यावरण विज्ञान से मनीषा सैनी ने प्रथम, बायोटेक से ममता ने द्वितीय, वहीं बायोटेक से प्राशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ-साथ कल हुई  ऑन स्पोट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित हुआ जिसमें गणित से नेहा यादव ने प्रथम, भौतिकी से प्रियंका ने द्वितीय व बोटनी से रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *