राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास में बाबा मोहन दास विकास मंच के सौजन्य से राष्ट्रीय स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं ब्रांज मेडल जीतने वाले विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संदीप यादव जनरल सेक्रेटरी किक बॉक्सिंग संघ रेवाड़ी की अगुवाई में सात खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे जिनमें से कुमारी सन्नी पुत्री ब्रह्म प्रकाश ने गोल्ड मेडल एवं ब्रोंज मेडल व साहिल पुत्र राजू ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। स्कूल में बाबा मोहन दास विकास मंच के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बाबा मोहन दास के आशीर्वाद से महंत महावीर दास के सानिध्य में मुख्य अतिथि जिला परियोजना संयोजक मुकेश यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं की तरफ से डॉ पवन भाड़ावास एवं मास्टर जितेंद्र यादव ने संदीप को शाल ओढ़ाकर, मेडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला परियोजना संयोजक मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि आप दोनों के तालमेल से ही शिक्षा रूपी गाड़ी को सरपट दौड़ाया जा सकता है तथा उन्होंने बाबा मोहन दास विकास मंच के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया। महंत महावीर दास ने विद्यालय मुखिया गंगा देवी को विश्वास दिलाया कि बाबा मोहन दास विकास मंच के सदस्यों पर बाबा मोहनदास जी का आशीर्वाद है।इस अवसर पर चंद्रशेखर अजमेरिया,सुनील राव, परमवीर,चंद्रशेखर हैप्पी,बदलूराम थानेदार, राजेंद्र मेहता, राम कुमार पंच, बाबूजी जसपाल, खुशीराम पंच, रोशन लाल,सतीश, धर्मवीर, जगत सिंह, करमजीत, दीपांशु, आजाद सिंह, रेखा देवी ,ब्रह्म प्रकाश एवं अनेकों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। मंच संचालन चंद्रशेखर अजमेरिया ने किया।