रिटायर्ड एसडीओ को उपमंडल अभियंता की कमान सौंपने का विरोध,डीसी को दिया ज्ञापन

डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन हरियाणा की रेवाड़ी इकाई ने जिला प्रधान महेंद्र सिंह यादव व राज्य इकाई के महासचिव प्रीतम यादव व रेवाड़ी जिला के संरक्षक एमएस यादव की अगुवाई में उपायुक्त एवं पंचायत विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग व पी डब्ल्यू डी विभाग व नहर विभाग के अधीक्षक अभियंताओं को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपे। जिला प्रधान महेंद्र सिंह यादव ने बताया की जन स्वास्थ्य विभाग व पंचायतीराज विभाग में उपमंडल अभियंता के रिक्त पदों पर दोनों विभाग रिटायर्ड एसडीओ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों विभागों के इस कदम से डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन रेवाड़ी जोन के सभी कनिष्ठ अभियंताओं में भारी रोष है।  कनिष्ठ अभियंताओं ने रिटायर्ड एसडीओ को उप मंडल अभियंता के पद पर पुनः नियुक्ति के लिए जारी किए गए विज्ञापन को रद्द करने की मांग की है। व डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने मांग की है विभाग में ही 15 से 20 सालों से कार्य कर रहे कनिष्ठ अभियंताओं को वरिष्ठता सूची अनुसार उप मंडल अभियंता के पद पर नियुक्ति या सीडीसी चार्ज दिया जाए, यदि विभाग में कार्य कर रहे कनिष्ठ अभियंताओं को वरिष्ठता सूची अनुसार सीडीसी चार्ज  दिया जाता है, तो इससे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार विभाग पर नहीं पड़ेगा। इसलिए सरकार इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उपमंडल अभियंता के पदों पर रिटायर्ड एसडीओ को नियुक्ति देने के विज्ञापन को तुरंत प्रभाव से रद्द करें। और विभाग में ही कार्य कर रहे कनिष्ठ अभियंताओं को वरिष्ठता सूची अनुसार उपमंडल अभियंता के पद पर नियुक्ति या सीडीसी चार्ज दे। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपप्रधान अजय यादव, जिला सचिव संजय, जिला खजांची टेकचंद, सर्कल सचिव पवन, सर्कल सचिव देवेंद्र, सर्कल सचिव वीरेंद्र, सर्कल सचिव हेमंत, कनिष्ठ अभियंता जसवीर, कनिष्ठ अभियंता रमेश, सर्कल सचिव महेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता मोहित, कनिष्ठ अभियंता रंगा, कनिष्ठ अभियंता ललित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *