31 दिसंबर की रात शहर के हंसनगर में बिजली निगम के रिटायर्ड जेई रोशन लाल के घर में घुसकर डकैती डालने व उनकी हत्या करने के मामले में रामपुरा पुलिस ने एक और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के शामली जिले के नाला हाल पानीपत जिला के शिवाह निवासी विक्की उर्फ सोनू उर्फ इरफ़ान के रूप में हुई है। जांचकर्ता प्रबधंक थाना रामपुरा उप.नि .ऱणसिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात शहर के मोहल्ला हंसनगर निवासी रोशनलाल व उनकी पत्नी दोनों घर में सोए हुए थे। इसी दौरान आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर में डकैती डाल दी थी। बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए की नकदी लूट ली थी और विरोध करने पर रोशन लाल व उनकी पत्नी पर भी हमला कर दिया था। हमले में रोशन लाल की मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ दिन बाद ही आधा दर्जन बदमाशों को काबू कर लिया था तथा अब तक पुलिस ने उक्त मामले मे कुल 10 आरोपियो को गिरफतार कर लिया था। गिरफतार किए गए आरोपियो से की गई पूछताछ में विक्की उर्फ सोनू उर्फ इरफ़ान पुत्र जावेद का नाम भी सामने आया था। आरोपी के खिलाफ मर्डर, आर्म एक्ट, डकैती के पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी हाल मे सोनीपत जेल मे बन्द था।