रेजांगला युद्ध के जीवित बचे जांबाज हवलदार बैहराम का परिवार जनों ने कोसली में 95 वा जन्म दिवस सादगी एवं गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया । रेजांगला शौर्य समिति के प्रधान महासचिव नरेश चौहान अधिवक्ता ने मुख्य अतिथि के रुप में इस अवसर पर उपस्थित होकर समिति की तरफ से उन्हें माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया । श्री चौहान ने इस अवसर बहराम साहब से केक कटवाकर उनके बालपन का स्मरण करवाया । परिवार की युवा पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने इलाके की समृद्ध सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हवलदार बहराम जैसे जांबाज योद्धाओं का शतायु तक जीवित रहना लाभकारी बताया। इस अवसर पर परिवार जन राजकुमार, श्रीमती फूलवती, विद्या देवी, सुरेश कुमार ,अक्षय कुमार ,सम्राट ,विज्ञान यादव, कविता, ज्योति, कप्तान सूरजभान, सतबीर सिंह, बिन्नू,नैनसी सिंह, तेजस्वनी तंवर, भोलाराम, पंडित राम कुमार, राजविजय तंवर ,संत कुमार, रेनू सिंह ,पवन कुमार, लाली देवी, पूनम, रेखा देवी ,सविता, जयप्रकाश ,रामफल, शीशपाल, जगदीश, सुलोचना, हिना देवी, सहित दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।