रेडक्रास सोसायटी के लाईफ मेंबर बनने के लिए लोग तत्पर

रैडक्रास सेसायटी, गुरुग्राम की गतिविधियों से प्रभावित होकर सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी एंव सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी अब रैडक्रास सोसायटी के लाईफ मैम्बर बन रहे है और अपने परिवार को भी रैडक्रास का लाईफ मैम्बर बना रहे है। पूर्व आई0 पी0 एस0 एवं आई0 जी0 हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाली डा0 सुमन मंजरी ने रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर को आजीवन सदस्यता फार्म भेट कर रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। ये जानकारी देते हुए रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम राज्य भर में बेटी बचाओ अभियान के लिए जानी जाती है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को ग्राम स्तर पर ले जाने के लिए एक ओर जहां बेटी बचाओ अभियान के लिए स्वयं मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा रेडक्रॉस को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चंडीगढ़ द्वारा  नशा मुक्ति एवं वृद्ध लोगो की सेवा के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया है।उन्होंने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विद्यार्थी भी रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य बन रहे है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक लगभग 300 से अधिक आजीवन सदस्य रेडक्रास सोसायटी के बन चुके है और नियमित रूप से अभी भी रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य बन रहे है। उपायुक्त ने सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वो भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा एवं इण्डिया की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के मोबाईल न0 9416464748 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *