रेवाड़ी से 9 देवियों के दर्शन के लिए रवाना होगी बसें

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

भजन गायक अशोक नागपाल के नेतृत्व में श्रद्धालु 22 सितंबर को नौ देवियों के दर्शन के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम संयोजक बिजेंद्र सैनी ने बताया बस 22 सितंबर को शाम 5 बजे श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण 12 हजारी चौक से रवाना होगी। इस बस को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली मां की लाल ध्वजा दिखाकर रवाना  करेंगी। 23 सितंबर को भक्तजन हरिद्वार में गंगा स्नान ओर शाम को मां नैना देवी के लिए रवाना होंगे। 24 सितंबर को प्रातः काल आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकते हुए नैना देवी मंदिर पहुंचेंगे। प्रातः माता के दर्शन कर  दोपहर 3 बजे बाबा बालक नाथ के लिए रवाना होंगे। 25 को प्रातः बाबा बालक नाथ जी के दर्शन करने के बाद शाम को मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेंगे। 26 सितंबर प्रातः ढोल नगाड़ों के साथ मां ज्वाला जी के दर्शन करेंगे और दोपहर मां कांगड़ा देवी मंदिर में पहुंचकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपाल एंड पार्टी द्वारा मां को भोग लगाकर भंडारा किया जाएगा। रात्रि मां चामुंडा देवी के दर्शन कर सवेरे 27 सितंबर को भगवान भोले की नगरी शिवखोरी पहुंचेंगे और बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर कटरा के लिए प्रस्थान करेंगे। रास्ते में नौ देवियों के दर्शन और सियार झरना का लुफ्त उठाते हुए रात्रि कटरा पहुंचेंगे। 28 सितंबर को प्रातः काल कटरा से मां के दरबार के दर्शन हेतु रवाना होंगे और 29 सितंबर प्रातः अमृतसर गुरुद्वारे में मत्था टेक, रात्रि देवी तालाब मंदिर जालंधर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लेंगे। 30 सितंबर प्रातः कुरुक्षेत्र में पहुंचकर सरोवर में स्नान कर मंदिरों के लिए रवाना होंगे और आशीर्वाद लेते हुए रात्रि रेवाड़ी पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: