रेवाडी पुलिस ने नेशनल हाई-वे-48 व नेशनल हाई-वे71 पर यात्रा करने वाले वाहन चालको के लिए जारी की एडवाईजरी

किसान आंदोलन की वजह से किसानो द्वारा जयसिंहपुर खेडा बार्डर पर नैशनल हाई-वे-48 को पहले से ही बाधित किया हुआ है। किसान आन्दोलन के चलते किसान संयुक्त मोर्चा ने 06 फरवरी को 3 घण्टे चक्का जाम करने की घोषणा की हुई है। जिससे वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हाई-वे जाम कि घोषणा होने पर रेवाडी पुलिस ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने जिला मे किए गए सुरक्षा प्रबंधो का खुद जायजा भी लिया है। रेवाडी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि 6 फरवरी को नेशनल हाई-वे 48 व नेशनल हाई-वे एनएच. 71 पर सुबह 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक यात्रा करने से परेहज करे। इसके अलावा धारुहेड़ा से बनीपुर चोक, जयसिंहपुर खेडा एनएच. 48 व रेवाड़ी से भाड़ावास रोड होते हुए एनएच 48 6 फरवरी  को सुबह 11.00 बजे से शांय 4.00 बजे तक यात्रा करने से बचे।

1.  दिल्ली, गुरुग्राम से जयपुर जाने वाहन चालक कापडीवास बोर्डर से  75 फुटा रोड धारुहेडा से भिवाडी अलवर होते हुए बहरोड जयपुर कि तरफ यात्रा कर सकते है।

2.  रेवाडी से जयपुर कि तरफ जाने वाहन गढी बोलनी, कोटकासिम, खरथैल अलवर के रास्ते से जयपुर की यात्रा कर सकते है।

3.  रेवाडी से बहरोड, निमराणा जयपुर कि यात्रा करने वाहन चालक कुण्ड मांढण के रास्ते से बहरोड, निमराणा जयपुर की सुरक्षित यात्रा कर सकते है।

4.  रेवाडी से झज्जर ,रोहतक कि तरफ यात्रा करने वाहन चालक रेवाडी शहर, राव गोपालदेव चौक, बेरली, जाटूसाना, रोडहाई, पाल्हावास या कोसली होकर झज्जर की तरफ सुरक्षित यात्रा कर सकते है।

5.   झज्जर से रेवाडी की तरफ आने वाले बाहन चालक पाल्हावास चौक, गुडयानी, जाटूसाना , बेरली होते हुए रेवाडी कि तरफ सुरक्षित यात्रा कर सकते  है।

6 रेवाडी से गुरुग्राम कि तरफ यात्रा करने वाहन चालक पटोदी होकर गुरुग्राम कि तरफ अपनी सुरक्षित यात्रा कर कते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *