पुलिस में कार्यरत 7 पुलिस कर्मचारी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हाल में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। विदाई पार्टी मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हंसराज, उप पुलिस अधीक्षक अमित भाटिया व पुलिस कर्मचारी हाजिर रहे। उप.निरीक्षक रोहताश, ईएसआई सुरेन्द्र सिंह, ईएसआई रामनिवास, ईएएसआई रामजीलाल, ईएएसआई सज्जनसिंह, ईएचसी सतबीर सिंह नरेश कुमार चतुर्थ श्रेणी पुलिस विभाग रेवाडी से सेवानिवृत्त हे है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारियो को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। कल्याण निरीक्षक पुलिस विभाग रेवाडी ने बताया कि उप.निरीक्षक रोहताश ने पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती होकर 39 साल उप.नि.सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग में 32 साल, उप.नि. रामनिवास ने 38 साल 11 महीने, स..उप.नि. रामजीलाल ने 31 साल, स.उप.नि. सज्जनसिंह ने 31 साल, इ.एच.सी. सतबीर सिंहने 17 साल व नरेश कुमार चतुर्थ श्रेणी ने 30 वर्ष 11 से ज्यादा समय तक पुलिस विभाग में कार्य किया है।