निरीक्षक ऋषिकांत को साईबर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया
हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक साऊथ रेंज रेवाडी विकास अरोड़ा भा.पु.से. की अध्यक्षता मे रेवाड़ी शहर में साऊथ रेंज रेवाडी के साइबर थाना का शुभांरभ किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से., पुलिस अधीक्षक महेन्द्रगढ श्री चन्द्रमोहन भा.पु.से, पुलिस अधीक्षक नूंह (मेवात) नरेन्द्र बिजारनीया भा.पु.से व पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत भा.पु.से सहित साऊथ रेंज रेवाड़ी व जिला रेवाड़ी के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी अमित भाटिया ह.पु.से. साईबर थाना के प्रथम प्रयवेक्षण अधिकारी व पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से द्वितिय प्रयवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए है। निरीक्षक ऋषिकांत को साईबर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रारंम्भ मे साईबर थाना मे प्रबधंक निरीक्षक ऋषिकांत के अतिरिक्त 16 प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी का चयन करके नियुक्त किए गए है। साइबर थाना में रेवाड़ी के अतिरिक्त महेंद्रगढ, पलवल व नूंह जिला शामिल होंगे। साईबर थाना के खुलने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ, पलवल व नूंह जिला के अंतर्गत क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराध पर अब शिकंजा कसने कि पूरी तैयारी हो चुकी है। गुरुवार से निरीक्षक ऋषिकांत ने कार्यभार भी संभाल लिया है। साईबर थाना में साइबर सैल से संबंधित सभी उपकरण भी उपलब्ध कराए जा चुके है। वर्तमान में हरियाणा राज्य में पंचकूला और गुरुग्राम में अलग अलग दो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन हैं। साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रकृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए पुलिस कमिश्नरेट तथा रेंज स्तर पर साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता होने पर हरिय़ाणा सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। सरकार ने 06 साइबर थाना खोलने की मंजूरी दी है, जिनमें फरीदाबाद, साउथ रेंज रेवाड़ी, रोहतक रेंज, हिसार रेंज, करनाल रेंज व अंबाला रेंज शामिल हैं। साईबर थाना मे साईबर अपराध से सम्बधिंत अपराध जिसमे सुचना तकनीक अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, जालसाज करना, हैकर्स के माध्यम से फ्रोर्ड करना व एटीएम के माध्यम से फ्रोड करने सम्बंधित दरखास्तो व मुकदमों की जांच की जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि साईबर थाना खुलने से चारो जिलों में साईबर अपराध पर लगामा लगाने मे सफलता मिलेगी। अब साईबर थाना खुलने से साईबर क्राईम के मामले जल्द हो सकेंगे ट्रेस। साईबर से सम्बंधित अपराध होने पर इसकी सुचना आप सम्बंधित थाना या फिर साईबर थाना मे सीधे भी दर्ज करा सकते हो। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. द्वारा साईबर थाना के प्रागंण मे पोधारोपण भी किया ।साइबर थाना साऊथ रेंज रेवाड़ी मे रेवाडी के अतिरिक्त पलवल, नूंह व महेंद्रगढ़ से भी प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जाएगी।