शहर के विराट अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की हुई मौत की जांच एडीसी राहुल हुड्डा करेंगे। उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में इस घटना के बाद विशेष मीटिंग हुईं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि कोताही को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि एडीसी राहुल हुड्डा 48 घंटे में इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।