जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रांगण में “स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस पर स्वामी को नमन किया और उनके द्वारा दिये गये आदर्शों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर के जांगड़ा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया तथा स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव ने कहा स्वामी विवेकानंद जी हमेशा युवाओं के आदर्श रहे है,हम सबको उनके आदर्शो पर चलकर हमारे देश को विश्व गुरु बनाने के स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान राकेश यादव, सौरभ यादव सचिव, अमिताभ यादव सह सचिव, मोहित यादव कोषाध्यक्ष,राजकुमार गेरा,अमित यादव, नीरज यादव, जेपी यादव, देवेंद्र यादव रणधीर सिंह, एस.एस राव रोशन लाल यादव, सौरव यादव,योगेश,वीरेंद्र यादव,बिरेन यादव,करण,नरेश यादव के साथ साथ अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।