रेवाड़ी जिला में शिक्षा जगत का दूसरा बड़ा झटका

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बावल के प्रधान गजराज सिंह मेहलावत की कोरोना से हुई मौत


इससे पहले एसोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. सूर्यकमल की भी हो चुकी है मृत्यु


प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान(बावल ब्लॉक)  गजराज सिंह मेहलावत की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी l  अलवर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली I गजराज सिंह मेहलावत का हमारे बीच में से जाना बहुत दुखद है उनका व्यक्तित्व बड़ा ही मिलनसार था और सदैव दुसरो की मदद के लिए तत्पर रहते थे l शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन, रणबीर चौधरी , श्री भगवान यादव , सुरेन्द्र शिवाच , पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह , सतीश सुहाग, योगेश तिवारी , सावित्री यादव, रीना यादव , सोनिया चांदना , संदीप यादव , अजय यादव, लविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच , नवीन सैनी, इश धींगरा, अनिल मुखीजा, अतुल बतरा , कमल सिंह ,शत्रुघ्न सिंह , हेमंत सैनी  व् ब्लाक प्रधान संदीप यादव (नाहड़) , मंजीत एडवोकेट (जाटूसाना) , सुधांशु यादव (खोल) , उत्तम सिंह एडवोकेट (रेवाड़ी) ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया l हरियाणा प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से  आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस और बार-बार हाथ धोने का विशेष ध्यान रखे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *