प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बावल के प्रधान गजराज सिंह मेहलावत की कोरोना से हुई मौत
– इससे पहले एसोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. सूर्यकमल की भी हो चुकी है मृत्यु
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान(बावल ब्लॉक) गजराज सिंह मेहलावत की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी l अलवर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली I गजराज सिंह मेहलावत का हमारे बीच में से जाना बहुत दुखद है उनका व्यक्तित्व बड़ा ही मिलनसार था और सदैव दुसरो की मदद के लिए तत्पर रहते थे l शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, प्रांत अध्यक्ष जवाहर दूहन, रणबीर चौधरी , श्री भगवान यादव , सुरेन्द्र शिवाच , पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह , सतीश सुहाग, योगेश तिवारी , सावित्री यादव, रीना यादव , सोनिया चांदना , संदीप यादव , अजय यादव, लविंदर यादव, सुरेश यादव, सुरेंदर चौहान, विजयपाल यादव, जगदेव कोच , नवीन सैनी, इश धींगरा, अनिल मुखीजा, अतुल बतरा , कमल सिंह ,शत्रुघ्न सिंह , हेमंत सैनी व् ब्लाक प्रधान संदीप यादव (नाहड़) , मंजीत एडवोकेट (जाटूसाना) , सुधांशु यादव (खोल) , उत्तम सिंह एडवोकेट (रेवाड़ी) ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया l हरियाणा प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के सभी सदस्यों की ओर से आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस और बार-बार हाथ धोने का विशेष ध्यान रखे l