जिला रेवाड़ी में कोरोना विस्फोट जारी है। गुरुवार को अभी तक के सर्वाधिक 192 केस सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुए हैं। रिकार्ड के मुताबिक 376 कोरोना पीड़ित होम आइसोलेट है और 116 की रिकवरी हो चुकी है। गुरुवार को भी आक्सीजन सिलेंडर और वेंटीलेटर को लेकर संघर्ष जारी रहा। हालांकि स्थिति पहले से कुछ कंट्रोल में है लेकिन सामान्य नहीं है। लोगों में अब इस वायरस को लेकर खौफ बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह भी साफ है। वे इस महामारी से निपटने में नाकाम साबित हो रहे सरकारी सिस्टम से ज्यादा गुस्से में हैं। उनका कहना था कि इस महामारी के चलते यह तो साबित हो गया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सरकार का दावा पूरी तरह से खोखला था।
On the other hand, the majority of APAP is either glucuronidated or sulfated and then excreted in the urine 1 priligy where to buy
cytotec otc Polymer bound oxidizing agents, such as chromium VI species, have many applications