भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री व चुनाव प्रभारी के रूप में रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े ही मजबूती से चुनाव लड़ेगी। उनके साथ सह प्रभारी हिसार से पहुंचे गौतम सरदाना ने चुनाव की तैयारी करते हुए चुनाव संबंधी कमेटियों का गठन किया । इसमें सर्वप्रथम चुनाव संचालन समिति का गठन हुआ जिसमें राव इंद्रजीत मंत्री भारत सरकार, डॉ बनवारी लाल मंत्री हरियाणा सरकार, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, आरती राव, प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, महावीर यादव, सतीश खोला, डॉ हरीश यादव, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, सुनील मूसेपुर, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव सतलुज स्कूल, अशोक मुदगिल, दीपा भारद्वाज, चांदनी चांदनी, शशि बाला चेयरपर्सन, पिंकी यादव महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, वंदना पोपली, कुमारी गीता को शामिल किया गया।
इसके साथ में ही एक संकल्प पत्र कमेटी बनी जिसमें अमित यादव रत्नेश बंसल, वंदना पोपली, सुनील मूसेपुर, सतीश खोला, सुनील ग्रोवर, रामदत्त भारद्वाज और तथा इस कमेटी के संयोजक सतीश खोला को बनाया गया। इसके साथ में मीडिया समिति जो सोशल मीडिया को भी देखेगी इसके संयोजक अतुल शर्मा को बनाया गया। इनके साथ इस समिति में बिजेंद्र मीडिया प्रभारी, नवीन शर्मा जिला आईटी प्रमुख, यशवंत चौहान व दीपक ठाकुर को शामिल किया गया।
चेयरमैन पद के लिए सौंपे आवेदन
इस मौके पर जिला के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी का बायोडाटा रामविलास शर्मा को सौंपा। उसमें कृष्णा यादव पत्नी सत्यदेव यादव, पूनम यादव पत्नी बलजीत यादव, प्रेमलता सैनी पत्नी चेतराम सैनी आदि अनेक कार्यकर्ता ने अपना बायोडाटा रामविलास शर्मा को सौंपा।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?