कोविड-19 वायरस के विस्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय–समय पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद् द्वारा शहर में तथा पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाईजेशन का कार्य लगातार जारी है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों में शहर के सभी वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा हैं। कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों, मार्किटों तथा कान्टेनमेन्ट जोनों को सैनिटाजेशन किया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, वे घरों में रहे सुरक्षित रहे, मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहें। साफ–सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। आप सबके सहयोग से ही हम कोरोना की चेन तोड़ सकते हैं।