रेवाड़ी शहर में हुई लूटपाट की बड़ी घटना

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचाने में लगी पुलिस, उधर एसबीआई में ब्लेड चलाकर नगदी उड़ाई


जिस एक्टिवा स्कूटी को बदमाश लेकर फरार हुए वह सिल्वर ग्रे कलर की है जिसका रजि. नंबर एचआर-36-एडी 9269 है


6 जनवरी को दिन दहाडे एक युवा व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर स्कूटी छीनकर फरार होने की घटना को लेकर पुलिस ने गुरुवार को एचडीएफसी बैंक एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज से बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस ने एक दो- युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए भी बुलाया बाद में छोड़ दिया। उधर इस घटना से व्यापारियों में जबरदस्त रोष है। व्यापारियों ने कहा कि दिन दहाड़ें बदमाशों का इस कदर हौसले बुलंद होना सीधे तौर पर कमजोर कानून व्यवस्था का साफ इशारा है। हम पुलिस की कार्रवाई को देख रहे हैं। पूरा सहयोग करेंगे। अगर इस घटना में लीपापोती की गई तो मजबूरन खुद की सुरक्षा के लिए बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उधर दोपहर को एसबीआई बैंक में आए व्यक्ति के बैग से भी कोई बदमाश ब्लेड चलाकर नगदी लेकर फरार हो गया। पिछले कुछ दिनों से शहर में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से समझे और देखे तो एक बात स्पष्ट है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश शहर की व्यापारिक गतिविधियों से अच्छी तरह से परिचित है। वे लोकल है। इसलिए बड़ी आसानी से दिन दहाड़े योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट करते जा रहे हैं। यहां बता दे कि कटला गंज बाजार स्थित शहर के नामी उद्योगपति एवं समाजसेवी अरविंद गुप्ता का भतीजा सौरव गुप्ता रूटीन की तरह तीन लाख रुपए की राशि स्कूटी में रखकर जैन स्कूल के सामने एचडीएफसी बैंक के लिए रवाना हुआ था। जब वह गलियों से होता हुआ सिविल अस्तपाल वाले रोड पर डॉ. सोहन के अस्पताल के समीप पहुंचा तो वहां पैदल घूम रहा युवक उसके सामने आ गया। सौरव कुछ समझ पाता वह युवक उससे उलझ गया। यहां तक की वह मारपीट पर उतर आया। इसी दौरान युवक ने जेब से लाल मिर्ची निकाली और सौरव की आंखों में डाल दी। शोर सुनकर एक महिला बचाव के लिए आगे आई तो अचानक युवक ने पिस्टल निकाल ली इसी दौरान उसका एक साथी भी आ गया। एक ने हवाई फायर किया। जिससे लोग सहम गए और बदमाश उसकी स्कूटी लेकर पास की गली से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *