भारतीय किसान यूनियन(चढूनी)जिला इकाई रेवाड़ी के प्रधान समय सिंह,उप-प्रधान कुलदीप सिंह(बुद्धपुर),चुन्नीलाल ब्लाक रेवाड़ी अध्यक्ष मंगलवार दिल्ली सीमा पर पहुंचे। यहां से भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के साथ सिंधु बॉर्डर पर किसानों के विरुद्ध पास तीनो काले कानूनों का विरोध दर्ज कराया। इसके बाद रेवाड़ी टीम ने किसान संघर्ष की आगे की रणनीति का खाका प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखा। यह संकल्प के साथ दोहराया कि जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे। रेवाड़ी जिले के किसान भी शांत नहीं बैठेंगे।