लाख की बीमा पालिसी में शामिल करे सरकार
गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की मीटिंग बस स्टैंड परिसर में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान महावीर संधू ने की और मंच का संचालन डिपो सचिव प्रवीण ने किया। इस मीटिंग में राज्य के नेता कि रसन किछाना व जिला सचिव बलवान कुंडू व डिपो चेयरमैन रामफल शिमला ने संयुक्त रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने एक भयानक रूप धारण किया हुआ है। ऐसे समय में चालक परिचालक वर्कशॉप के कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण मुहैया करवाए जाएं। जिस प्रकार रोडवेज के कर्मचारियों ने करोना योद्धा बनके कार्य किया है। रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को पचास लाख की बीमा पालिसी में शामिल किया जाए। जो कर्मचारी ड्यूटी करते समय करोना बीमारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। उस कर्मचारी के आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए। डिपो प्रधान महावीर संधू व प्रवीण क्योडक़ ने कहा कि करोना महामारी के कारण बसों में सवारियों का संचालन 50 प्रतिशत किया जाए और प्रत्येक कर्मचारी को सैनिटाइजर की बोतल व मास्क वितरित किए जाए। रोडवेज विभाग के परिचालकों को ई टिकट मशीन दी जाए ताकि परिचालक अपनी जान की सुरक्षा रख सके। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने कैथल बस स्टैंड परिसर में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए ताकि रोडवेज के कर्मचारियों के साथ-साथ जनता को भी करोना महामारी से बचाया जा सके। बस स्टैंड परिसर व बसों को भी बार बार सनेटाईज किया जाए। इस अवसर पर दिलबाग खरक, बलकार देबन, सुशील धौंस, रामफल सिरटा, सतनाम, सतीश, जयभगवान मौजूद थे।