गांव मनेठी निवासी पूर्व जिला पार्षद एवं समाजसेवी एवं शिक्षाविद् रामकंवार शास्त्री की पुत्रवधु पिंकी यादव को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले साथ लगते गांव पाडला से हेमलता तंवर इस पद को संभाल रही थी। दोनो गांव खंड खोल के अंतर्गत आते हैं।
पिंकी यादव ने नई जिम्मेदारी के लि भाजपा के समस्त सीनियर नेताओं एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है। पिंकी यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विजन को घर घर तक पहुंचाना। जिन गांवों में लिंग अनुपात बिगड़ा हुआ है वहां जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से उसे बेहतर दिशा में ले जाना। इसके साथ साथ भाजपा की खासतौर से महिलाओं से जुड़ी योजनाओं से भी को जोड़ना रहेगा।