रणघोष अपडेट. देशभर से
रामनवमी के अवसर पर लघु फिल्म चंदा इज everywhere का टीजर जारी किया। यह फिल्म देश की उन 20 लाख मां की जिंदगी से मुलाकात कराती है जिसे हम कूड़ेवाली कहते है। इसी माह 6-7 अक्टूबर को हरियाणा में हिसार के गुरु जंभेश्वर विवि में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ ग्रेट हरियाणा में इस फिल्म को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। जल्द ही यह फिल्म सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। साथ ही देश के जयपुर, पंचकूला, नई दिल्ली में होने जा रहे फिल्म फेस्टीवल में दिखाई जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक विजय भाटोटिया, निर्माता नवीन अरोड़ा, प्रोडयूसर सविता देवी, क्रिएटिव डायरेक्टर सुशील योगी, डीओपी रोहित मोहन, एवं स्टोरी- संवाद एवं गीत दैनिक रणघोष के संपादक प्रदीप नारायण ने लिखे है। फिल्म में मुख्य भूमिका प्रख्यात हरियाणवी फिल्म अभिनेत्री एवं लोक नृत्यांगना लीला सैनी, एडवोकेट विनय सैनी, खुबराम सैनी, ऋषि सिंहल, विनोद शर्मा, सत्या प्रकाश सैनी, मास्टर अंश नारायण, बेबी सुमन, गीता शर्मा व विजय भाटोटिया ने निभाई है। फिल्म के मीडिया पार्टनर दैनिक रणघोष है।