सभी कार्यालय एक छत के नीचे हो तथा नागरिकों को एक कार्यालय से दूसरी जगह न जाना पड़े इसी उद्देश्य से लघु सचिवालय रेवाडी के विस्तार के लिए एडीसी राहुल हुडडा की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीटीएम रोहित कुमार, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन भाटी, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता आदित्य देशवाल, आर्केटैक्ट देवेन्द्र सिंह, आर्केटैक्ट आषुतोश, जिला योजनाकार विभाग के जेई राज सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। एडीसी राहुल हुडडा ने सीटीएम को निर्देश दिए कि रेवाड़ी जिला के जिला स्तरीय अधिकारियों व उनके कार्यालय में सैंक्शन पदों के अनुसार कर्मचारियों की जो सख्ंया है उसकी सूची तैयार करें ताकि जिला सचिवालय के विस्तार के लिए ड्राईंग तैयार कराई जा सकें। एडीसी ने बैठक में कहा कि किस कार्यालय के लिए कितनी जगह की आवश्यकता है, उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसके लिए प्लान तैयार करें। बैठक में बताया गया कि सभी कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिए वर्तमान भवन पर तीसरी मंजिल का निर्माण हो सकता है, या फिर सचिवालय के साथ चार एकड़ भूमि पर एक्सटेंशन ब्लाक बनाया जा सकता है।