लाखों ओर परिवारों को मिलेगा डॉ अंबेडकर आवास नवीनकरण योजना का लाभ: सतीश खोला

   मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी बीपीएल कार्ड धारकों को डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के ₹80000 मिलेंगे । अकेले रेवाड़ी जिले में इस योजना से 21000 ओर परिवारों को यह लाभ मिलेगा अभी तक यह योजना सिर्फ अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए ही थी जिले में 48003 बीपीएल परिवार है जिसमें 27003 अनुसूचित जाति से है बाकी 21000 परिवार अन्य जातियों से है जिनको इस योजना का अब लाभ मिलेगा।पूरे हरियाणा में लाखों ओर परिवार इस योजना से लाभांवित होंगे । कार्यक्रम में मोनिका मुक्तिवाड़ा, सुनीता मुक्तिवाड़ा, बबली देवनगर, सुषमा आदर्श नगर, हीरालाल मुक्तिवाड़ा, भगवती मुक्तिवाड़ा, वंदना बुद्धौ माता चौक, धर्मवीर आंकेड़ा, जगदीश आंकेड़ा, सुमन आंकेड़ा, रामप्रसाद धारूहेड़ा, राजेश गुलाबी बाग, रॉकी कुमार रेवाड़ी, शेर सिंह रामसिंहपुरा, धन्ना राम रेवाड़ी, कीर्ति प्रकाश हंस नगर, सुमित्रा देवी मीरपुर, सुनीता कुमारी गढ़ी बोलनी, मनोज राजीव नगर, अजय रामसिंहपुरा, रविकांत सुभाष नगर, नीतू रेवाड़ी, सीमा रेवाड़ी, कृष्णा रेवाड़ी, दयाराम रेवाड़ी, मनोज सैनी शक्तिनगर, सुनीता रामपुरा, योगेश नई आबादी, कपिल रेवाड़ी, सुमित्रा गुलाबी बाग, मायादेवी गुलाबी बाग, चंद्रकला हंस नगर, ज्योति कोर गोविंदपुरा, गुरमीतो गोविंदपुरा, सोनू गोविंदपुरा, उषा शर्मा वैधवाडा, राकेश विकासनगर, सुखदेव बत्रा कॉलोनी, अमर सिंह सैक्टर 3 रेवाड़ी, अनीता रेवाड़ी, केशवराम संघी का बास, रजनी हंस नगर, शीला हंस नगर, सीमा शर्मा आनंद नगर, सुमित्रा अजय नगर, उत्तम सिंह अजय नगर, सुमन बासदूदा, प्रवीण गुज्जर घटाल, दीपक गुज्जर घटाल, सुमन हंस नगर, प्रेमवती संघी का बास, कांता अजय नगर, निशा अजय नगर, हरिराम बास दूदा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *