– जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभगिता करने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित
– राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर परचम लहराने वाली टीम भी सम्मानित
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लावण्या फाउंडेशन का तृतीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बेरली रोड स्थित संजय गार्डन में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की अध्यक्ष शशि बाला तथा सांस्कृतिक एवं खेल विभाग के वाईसीओ अनिल कौशिक व समाजसेवी दयाशंकर विशिष्ट अतिथि रहे। श्री गणेश वंदना से समारोह की शुरुआत हुई। चेयर पर्सन शशि बाला ने कहा कि रेवाड़ी की टीम लगातार सांस्कृतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही है। यहां के युवा जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना रहे हैं, जो कि अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कलाकारों की प्रतिभा को मंच देने के लिए लावण्या फाउंडेशन एक बेहतर विकल्प का काम कर रही है। वाईसीओ अनिल कौशिक ने बताया कि रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के युवा राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार जीत रहे हैं। हाल ही में कुरुक्षेत्र में संपन्न हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में रेवाड़ी की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गेम भी कराए गए। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। संस्था प्रधान भगवान सिंह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर संस्था सचिव विवेक यादव, कोषाध्यक्ष झम्मन सैनी, उप प्रधान हितू कौशिक, उप प्रधान अजय कुमार, संयुक्त सचिव आदित्य डाटा, सह सचिव दीपक कुमार व रोहित सैनी,विक्की डांसर, रूबिया भारती, प्रशांत महंदीरत्ता, रोहित बत्रा, प्राशी वशिष्ठ, नीतू(रितु), अंजलि, अन्नू, काजल, श्रीमोना, एकता, दीप्ति, शोभा, कपिल, गौरव, मोहित, मीनाक्षी, सागर सैनी, साक्षी, मनीषा,ललित, अंकुर खेर, हिमानी , मोनिका, विक्रांत, संगीता व अभिभावक मौजूद रहे।