गांव लिलोढ में एकता युवा क्लब की ओर से शहीद दीपक यादव की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान लिलोढ की टीम विजेता बनी, जबकि भडंगी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र युवा नेता निशांत यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे युवा नेता निशांत यादव का आयोजन समिति की ओर से फूलमालाओं तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निशांत यादव ने कहा कि आज देश में क्रिकेट की लोकप्रियता चरम पर है। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों व बच्चों में इस खेल के प्रति गजब का उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से गांव के शहीद दीपक की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है। ग्रामीणों ने इस स्पर्धा को शहीद दीपक को समर्पित कर जहां शहीद को श्रद्धांजलि दी है, वहीं अनेक गांवों से पहुंची टीमों ने भी आयोजकों की इस कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए अनुशासन में रहकर हार-जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। क्योंकि जब दो टीमें खेलती है तो एक अवश्य हारती है। हारने वाले खिलाडिय़ों को और मेहनत कर आने वाली स्पर्धाओं के लिए तैयार होना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता लिलोढ की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर जिला उपप्रमुख जगफूल यादव, एडवोकेट राहुल, जगदीश सीएससी डीएम, मनीष यादव, रविकांत इंजीनियर, योगेश इंजीनियर, रिंकु, उमेश लिलोढ समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।