गांव लुहाना में लेफ्टिनेंट बनकर आए सचिन यादव के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र युवा नेता निशांत यादव ने भाग लिया। इस दौरान लेफ्टिनेंट को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर निशांत यादव ने कहा कि हमारा क्षेत्र सैनिकों का खान है। देश की आन-बान और शान पर जब भी खतरा मंडराया है, इस इलाके के सैनिकों ने अपनी छाती पर गोली खाकर भारत माता की रक्षा की है। उन्होंने लेफ्टिनेंट बनकर गांव पहुंचे सचिन यादव, उनके पिता रणधीर सिंह, दादा सूबेदार लाल व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इस परिवार में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। उन्होंने युवाओं को भी देस सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपनी ताकत को गलत दिशा में न लगाकर सकारात्मक दिशा में लगाए। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है, इसलिए युवाओं को अपना उद्देश्य ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर लेफ्टिनेंट सचिन को खुले वाहन में बैठाकर फूलों से लादकर तथा पगड़ी पहनाकर गाजे-बाजे के साथ सभा स्थल तक पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने भी पूरे जोश के साथ अपने जवान का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के डहीना मंडल अध्यक्ष राकेश, इंजीनियर योगेश वर्मा, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र, परेमपाल पंच, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, कुंदनलाल, पृथ्वी, बिरेंद्र, हरपाल, श्रीराम, राज सिंह मास्टर समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।