तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव को लेकर गांव मलेशियावास, गुगौढ,मुरलीपुर,नांगल पठानी और गुडियानी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को कोरोना को हराने के लिए सही तरीके से मास्क पहनने,दो गज की दूरी का पालन करने का आहवान किया। इस दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया है कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए हमें सरकार और उपमंडल प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना है,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रसार को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है,जिसके चलते हर विभाग अपने स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। गांवों को पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से सेनिटाईज कराया जा रहा है।