उपमंडल स्तरीय न्यायालय कनीना में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सब डिवीजनल लीगल सर्विस कमेटी कनीना के चेयरमैन प्रतीक जैन ने आपसी सहमति वाले विभिन्न 10 केसों की सुनवाई कर निपटारा किया ओर 43 हजार रूपये की रिकवरी भी की गई। लोक अदालत में लंबित चल रहे 47 केस रखे गये। जिसमें बैंक रिकवरी के 9, एनआई एक्ट के 23, सिवल–दीवानी के 15 केस शामिल थे। अधिवक्ताओं व क्लाईटों की उपस्थिति में बैंक रिकवरी के एक, चेक बाऊंस के 3, दीवानी के 6 केसों का निपटान किया गया। इसके अलावा बैंक रिकवरी के प्री–लिटिगेटिव के 64 केस रखे गये थे जिनमें से 3 का निपटान किया गया ओर 43 हजार रूपये की रिकवरी की गई। इस मौके पर अधिवक्ता सतीश करीरा, मीनाक्षी यादव, अखिल अग्रवाल, निकाल सिंह खटाना, अनिल बंसल, नरेश कुमार हाजिर थे।