साल 2023 के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी कई घटनाएं, उनसे जुड़े नाम और फिल्में सुर्खियों में रहीं. गूगल ट्रेंड्स ने साल भर सबसे ज्यादा सर्च किए जानी वाली ऐसे ही घटनाओं से जुड़े नामों की एक पूरी लिस्ट जारी की है. सबसे बड़े सर्च इंजन की वेबसाइट के मुताबिक न्यूज की कैटैगरी में इसरो के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद कर्नाटक चुनाव नतीजे (Karnataka Election Results), इजरायल समाचार (Israel News), सतीश कौशिक (Satish Kaushik), बजट 2023 (Budget 2023) को सर्च किया गया.
गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक G20 क्या है, यूसीसी क्या है, चैट जीपीटी क्या है और हमास क्या है, जैसे सवाल भी काफी ज्यादा सर्च किए गए. खेलों की घटनाओं में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League), क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद एशिया कप (Asia Cup), महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) और एशियाई खेल (Asian Games) ट्रेंड में रहे. फिल्मों में जवान (Jawan) और गदर 2 (Gadar 2) का बोलबाला रहा. इसके बाद ओपेनहाइमर (Oppenheimer), आदिपुरुष (Adipurush) और पठान (Pathaan) का नंबर रहा.
क्रिकेट और हस्तियां
अगर क्रिकेट मैचों की बात करें तो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) मुकाबले का ट्रेंड रहा. इसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand), भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka), भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) और भारत बनाम आयरलैंड (India vs Ireland) मैच को सर्च किया गया. जिन लोगों के नाम इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे उनमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सबसे आगे हैं. इसके बाद क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill), रचिन रवीन्द्र (Rachin Ravindra) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम ट्रेंड में रहा. एल्विश यादव (Elvish Yadav) को भी एक विवाद उठने के बाद इंटरनेट पर खोजा गया.
टूरिस्ट प्लेस और रेसिपी
इंटरनेट पर जिन टूरिस्ट प्लेस को सबसे ज्यादा खोजा गया, उनमें वियतनाम (Vietnam), गोवा (Goa), और बाली (Bali) सबसे ऊपर हैं. इसके बाद श्रीलंका (Sri Lanka) और थाईलैंड (Thailand) का नंबर है. जबकि काफी मशहूर कश्मीर (Kashmir) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) इस लिस्ट में नीचे चले गए. इंटरनेट खोजे जाने वाले व्यंजनों में आज भी आम के अचार का कोई जवाब नहीं है. आम का अचार की रेसिपी (Mango Pickle Recipe) के बाद सबसे ज्यादा धनिया पंजीरी रेसिपी (Dhaniya Panjiri Recipe) और रवा लड्डू रेसिपी (Rava Ladoo Recipe) को खोजा गया.