वीर सावरकर विचार मंच के तत्वाधान में विक्रम संवत 2078 के शुभारंभ पर मॉडल टाउन रेवाड़ी में मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री के खांडल विप्र ज्योतिष दरबार में दयाराम आर्य की अध्यक्षता में पंडित दिलीप शास्त्री ने पंचांग पूजन करवाया।भक्तों को विजय तिलक और विजय सूत्र में आशीर्वाद दिया। पंडित दिनेश कौशिक चामुंडा ने सहयोग दिया। मंच के विशेष सहयोगी सुरेश जाजोरिया और भगवान यादव ने व्यवस्था प्रबंध किया।मुख्य वक्ता व रतीराम ने हिंदू संस्कृति और प्रकृति प्रेम से मानव मात्र के लिए हितकारी बताया।गीता देवी ने बताया कि नया संवत हजारों वर्षों से पूरे भारत में मनाया जाता है। गीता देवी ने कहा यह समय है हम अपनी जड़ों की ओर लौटने का है। इस अवसर पर पवन गुप्ता, हेमंत सिंहल, ओम प्रकाश, राजपाल, जगमोहन अग्रवाल, आचार्य राम तीर्थ, गुगन सिंह यादव, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह जांगड़ा ओम प्रकाश कालरा, श्री भगवान, पंडित दिनेश कौशिक, रतिराम गायक, गीता देवी, ओमप्रकाश, राजपाल, दयाराम आर्य, डॉ कंवर सिंह यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी मंच के प्रधान सुरेश जाजोरिया ने दी।