हरियाणा प्रदेश सहित देश के 17 राज्यों ने वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम लागू कर दिया है। उत्तराखंड इस सिस्टम को लागू करने वाला नवीनतम राज्य है। वन नेशन वन राशन कार्ड प्रणाली में सुधार करने वाले राज्य सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने के लिए पात्र हैं। इसके अनुसार, इन राज्यों को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की तरफ से अतिरिक्त उधार अनुमति दी गई है। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि सरकार की ओर से जन कल्याण सम्ंबधी लगभग सभी सुविधायें ऑनलाईन कर दी गई है। सरकार भविष्य में पेपर लैस कार्य करेगी।