वर्चुअल संगोष्ठी में डॉक्टरों ने बताया कैसे कोरोना से जीते जंग, दिए टिप्स

भारत विकास परिषद शाखा नारनौल में वैश्विक महामारी कोविड-19  को लेकर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व सीएमओ डॉ एस एन शर्मा तथा  विशिष्ट वक्ता सामान्य अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अशोक भाटी ने कोविड-19 के बारे में परिषद के सदस्यों को इसके लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में सविस्तार बताया। शाखा अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज के स्वागत करने के बाद डॉक्टर एसएन शर्मा ने बताया कि यह वायरस किस प्रकार का है तथा किस तरह म्युटेंट हो रहा है तथा यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से खांसने, छींकने या उसके सांस द्वारा दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। इससे दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाकर बचाव किया जा सकता है। इसके इलाज में  पेरासिटामोल सबसे अधिक कारगर है जो बुखार को उतारने की काम करती है इसके साथ अन्य दवाइयां भी डॉक्टर की सलाह से आवश्यकता पड़ने पर आप ले सकते हैं। तथा लक्षण शुरू होने के बाद 5 से 7 दिन विशेष ध्यान रखकर आवश्यक जांच करवा कर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें सही समय पर ली गई   दवाइयां कारगर होती  है। उन्होंने बताया कि यह वायरस  14 दिनों में आपके शरीर से समाप्त हो जाता है इसके साथ  उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर पैनिक होने के बजाय इसके रोकथाम और बचाव के तरीकों पर गौर करना चाहिए तथा आक्सीजन सैचुरेशन कम होने पर तुरंत हॉस्पिटल में संपर्क करना चाहिए। तथा  सकारात्मक सोच के साथ मनोबल ऊंचा रखना चाहिए। उन्होंने इस बीमारी से जुड़े हुए 6 एम मिक्सिंग, मॉनिटरिंग, मेडिसन, मील्स, मेंटल लेवल, मूवमेंट, के साथ वैक्सीनेशन की आवश्यकता महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया   इसके बाद डॉ अशोक भाटी ने इस बीमारी के इलाज हेतु आयुर्वेदिक पद्धति दवाइयों के बारे में विशेष जानकारी दी तथा पोस्टकोविड को लेकर इन्होंने बहुत महत्वपूर्ण दवाइयों के बारे में उन्होंने जिनको लेकर अपनी कमजोरी और अन्य अन्य परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा शर्मा ने इस मीटिंग में सम्मिलित सभी परिषद के सदस्यों तथा चिकित्सकों का धन्यवाद किया संगोष्ठी में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, शाखा सचिव नरोत्तम सोनी, कविंद्र  सचदेवा, प्रदीप यादव, सुरेंद्रर सैनी, श्रीकांत भारद्वाज, कुलभूषण शर्मा, बजरंगलाल अग्रवालमुकेश जैन सोनू भारद्वाज सहित अनेक सदस्य जुड़े