रेवाड़ी जिले के लिए पांच वेंटिलेटर देने की की घोषणा
–दाल, तेल, चावल आदि खाद्य पदार्थों के दाम किए जाएं निर्धारित और आम जनता में किया जाए ज्यादा प्रचार-प्रसार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोरोना काल के इस कठिन समय में लोगों का पैसा कमाने की बजाय सेवा करना उद्देश्य होना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसे समय में पैसा कमाने के लिए दवाईयों, सिलेंडरों और अन्य पदार्थों की कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सोमवार को लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी में अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति व आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ कोविड मरीजों के इलाज के लिए पोर्टल पर रजिस्टर्ड जिले के सभी 22 अस्पतालों में मरीजों की संख्या और प्रबंधों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए बैड बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो वे भी बढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के लिए पांच वेंटिलेटर देने की घोषणा करते हुए कहा कि रेवाड़ी में तीन तथा कोसली में दो वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला की सीएचसी लेवल पर ऑक्सीजन के 10-10 बैड शुरू करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि अस्पतालों में बैड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि स्वास्थ्य सेवाओं के दाम तय करें ताकि मरीजों को निर्धारित दरों पर अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ मिल सके और जो भी अस्पताल पैसा कमाने के उद्देश्य से निर्धारित दरों से ज्यादा चार्ज करे उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि वे दाल, तेल, चावल आदि खाद्य पदार्थों के दाम भी निर्धारित करें और उनका आम जनता में ज्यादा से ज्यादा प्रचार–प्रसार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस बारे में रेवाड़ी की किरयाना एसोसिएशन के साथ बैठक भी करें। उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं की भी न्यूनतम दरें तय करने के आदेश देते हुए कहा कि एम्बुलेंस के भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय किए जाएं ताकि मरीजों को निर्धारित दरों पर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो सके। कोई भी एंबुलैंस मालिक या संचालक किसी भी कोविड मरीज व परिजनों से निर्धारित किराए से अधिक किराया न वसूले। यदि कोई एंबुलैंस मालिक या संचालक ऐसे करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाए। मनोहर लाल ने कहा कि यह समय आपसी मनमुटाव का नहीं है। हम सभी को मिलकर कोरोना से लडऩा है तभी हम इस कोराना महामारी से उबरने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से हमें स्वयं को भी बचाना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला के नागरिक अस्पताल में बावल की होलिस्टर कंपनी द्वारा 70 लाख रूपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जो 150 सिलेंडर की पूर्ति करेगा। मुख्यमंत्री ने डीसी को निर्देश दिए कि कंपनी से बात करके इस प्लांट को जितना जल्दी हो सके शुरू करवाएं। बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशभर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का भी कोरोना टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। वैक्सीनेशन के लिए डोज की कहीं कमी नहीं रहने दी जाएगी। ऑक्सीजन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता अनुसार इसका कोटा बढ़ाया जाएगा, जिसके बाद ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। अवैद्य रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, विधायक कोसली श्री लक्षमण सिंह यादव, नप चैयरमेन पूनम यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुक्मचंद, सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमेन कृष्ण कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, डीएमसी दिनेश यादव, एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीएफएसई अशोक रावत, सीएमओ डा. सुशील माही, डा. दीपक वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।