रणघोष अपडेट. कोसली
विजय दिवस के आयोजन को लेकर रविवार को आदर्श गांव नाहड़ में शहीद एवं पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक कल्याण समिति की ओर स्थानीय शहीदी पार्क में समिति अध्यक्ष सार्जेट हरिसिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह को लेकर विचार–विमर्श किया गया। समिति संयोजक डॉ. जयभगवान भारद्वाज ने बताया कि विजय दिवस के मौके पर गांव निवासी शहीद लांस नायक जीतराम यादव को उनकी बटालियन 233 मीडियम रेजीमेंट की एक टुकड़ी शहीद को सलामी देने के लिए शहीदी स्मारक स्थल पर पहुंच रही है। रेजीमेंट की ओर से संदेश लेकर पहुंचे लांस नायक विजय कुमार ने बताया कि टुकड़ी की ओर से शहीद को सलामी देने के साथ शहीद की विरांगना चंद्रो देवी को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में समिति उपाध्यक्ष महाबीर सिंह, रोशनलाल शर्मा, चरण सिंह यादव, शिवसहाय, भोलाराम, बचन सिंह, महेंद्र सिंह व विजय कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।