विधानसभा डिप्टी स्पीकर पर किया गया हमला निन्दनीय:आशीष प्रजापति

अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार संघ के रेवाड़ी युवा जिलाध्यक्ष आशीष प्रजापति नेहरुगढ़ ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर किये गए हमले की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ उपद्रवी किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने व आंदोलन करने का हक है लेकिन इस तरह की घटनाएं निन्दनीय हैं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ से भी अपील की कि आंदोलन के अंदर से इस तरह के उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें आंदोलन से बाहर किया जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन भी किया लेकिन डिप्टी स्पीकर पर किये गए हमले की भी कड़ी निंदा की तथा कहा कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: