विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कोसली ने कोसली बाईपास निर्माण की मांग उठाया

हरियाणा विधानसभा के चल रहे सत्र के तीसरे दिन कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कोसली बाईपास के शीघ्र अति शीघ्र निर्माण की मांग को जोरदार ढंग से उठाया। जिस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बाईपास के जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। कोसली विधायक ने बाईपास की मांग को उठाते हुए बताया कि कोसली बाईपास के लिए पिछले बजट में धनराशि स्वीकृत हो गई थी। माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल की घोषणा में भी कोसली बाईपास का जिक्र है। उन्होंने बताया कि ई-पोर्टल पर 80 से 90 फीसदी भूमि का ब्योरा भी आ गया है। अब महज सैटलमेंट ही बाकी है। उन्होंने बताया कि कोसली में बनाए गए फ्लाईओवर की हालत जर्जर हो चुकी है। जिसके ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती। जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह अनियंत्रित है। इसलिए कोसली बाईपास का निर्माण तुरंत प्रभाव से कराया जाए। कोसली विधायक की मांग का जवाब देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोसली बाईपास की डीएलआर अवेटिड है। जिन 70 फीसदी निजी भू मालिकों ने इस बाईपास के लिए अपनी जमीन देने के लिए अपनी सहमति जताई है, कमेटी उसके रेट्स को फाइनल कर रही है। प्रत्येक सोमवार को कमेटी की बैठक होती है, वह स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग करके इस महीने के अंदर 70 फीसदी जमीन के रेट्स फाइनल करवा दिए जाएंगे। जिसके बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो सके। सरकार इस बाईपास को जल्द से जल्द बनाने की प्रक्रिया में तेजी से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *