विधायक अभय सिंह का क्षेत्र के लोगों को एक और तोहफा, अब नांगल चौधरी होगी अलग मार्केट कमेटी

71 गांवों की सूची सीमा के साथ नई मार्केट कमेटी की ड्राफट अधिसूचना जारी

विधिवत गजट नोटिफिकेशन से पहले एक माह के अंदरअंदर मांगे दावे और आपत्ति

रणघोष अपडेट. नारनौल, (रामचंद्र सैनी)


क्षेत्र में विकास पुुरुष के नाम से विख्यात हो चुके हलका नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने अपने हलके के लोगों को एक और तोहफा दिया है। अब उनके प्रयासों से नांगल चौधरी के लोगों को अलग से नई मार्केट कमेटी मिलने जा रही है। सरकार के कृषि तथा कल्याणा विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेंद्र कुमार ने एक ड्राफट  अधिसूचना जारी कर दी है। इस ड्राफट अधिूसचना में अब तक नारनौल मार्केट कमेटी में शामिल रहे नांगल चौधरी के आसपास के 71 गांव एवं ढाणियों को नारनौल मार्केट कमेटी से अलग निकालते हुए नांगल चौधरी को अलग से मार्केट कमेटी बनाने के प्रस्ताव में शामिल करके बाकायदा कमेटी की हदबंदी सीमा भी तय कर दी है। इस अधिसूचना के तहत नई मार्केट में शामिल गांवों के बारे में वहां के आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इसको लेकर कोई सुझाव या आपत्ति है तो वह 7 दिसंबर को जारी की गई इस ड्राफट अधिसूचना के एक माह के अंदर-अंदर अपनी आपत्ति या दावा दर्ज करवा सकता है। इसके बाद इस नई मार्केट कमेटी के गठन का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।इस बारे में नांगल चौधरी के विधायक डा.अभय सिंह यादव ने बताया कि वे काफी दिनों से मुख्यमंत्री से इस मंडी के गठन को लेकर प्रयासरत थे, जो अब सिरे चढऩे जा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि  नए कृषि कानून को लेकर विपक्षी लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि मंडियां समाप्त की जा रही है लेकिन नांगल चौधरी नई मार्केट कमेटी के ड्राफट अधिसूचना इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि विपक्षी के प्रचार में कोई दम नहीं है।

इन गांवों को शामिल किया गया जाएगा नांगल चौधरी मार्केट कमेटी में

-अकबरपुर सिरोही, आकोली, अमरपुरा, आंतरी, आसरावास, आजमाबाद, बखरीजा, बामनवास खेता, बनिहाडी, बायल, बेरुंडला, भेडण्टी, बिहारीपुर, भोजावास, बिगोपुर, बूढवाल, चेकमलिकपुर, छापडा बीबीपुर, छिलरो, दताल, धौलेडा, दोंगली, दोखेरा, गंगूताना, गांवडी जाट, गोलवा, गोठडी, इकबालपुर नंगली, इस्लामपुरा, जैनपुर, कालबा, कमानियां, खातोली अहीर, खातोली जाट, ख्वाजपुर, लुजोता, मेघोत बिंजा, मेघोत हाला, मोहबतपुर भूंगारका, मोहनपुर, मौसमपुर, मुसनौता, मुलौदी, नांगल चौधरी, नांगल दर्गू,नांगल कालियां, नांगल नूनिया, नांगल पीपा, नांगल सोडा, नापला, नारेडी, नायन, नेहरू नगर, नियामतपुर, नियाजअलीपुर, निजामपुर, नौलायजा, पांचनौता, पवेरा, रायमलिकपुर, रोपड सराय, सैदअलीपुर, शहबाजपुर, सरेली, श्योरामनाथपुरा, शिमली इस्लामपुर, सिरोही बहाली, थनवास, तोताहेडी व उदयपुर कटारिया शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *