गांव सहारनवास स्थित धानक समाज की चौपाल का उद्घाटन रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। इस मौके पर गांव की सरपंच आयुषी राव, अनिल राव, पूर्व सरपंच विजय, बिल्लु पंच, प्रधान जय प्रकाश इत्यादि के अलावा काफी संख्या में ग्रामिण मौजूद रहे। इस चौपाल का निर्माण विधायक कोटा, सरपंच कोटा व समाज के लोगों की सहायता से हुआ है। विधायक ने कहा कि यह मेरा पैतृक गांव है। गांव सहारनवास से मैं तीसरा विधायक हूं। मेरे दादा जी स्र्व. श्री राव अभय सिंह, मेरे पिता जी पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव और अब मुझे जीताकर आपने विधानसभा में पंहूचाया है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अन्नदाता की आवाज को अनसुना करना भाजपा सरकार की नीति और नियत में फर्क का नतीजा है। देश की रीढ हैं किसान, भाजपा द्वारा उनके हितों की अनदेखी करना चुनिंदा मित्रों के हितों के प्रति भाजपाई चिंता को दर्शाता है।