गांव डहीना- जैनाबाद क्षेत्र से पत्रकारिता कर रहे और अखबार वितरक संजय कुमार पर हुए जान लेवा हमले के बाद लोगों में रोष फैलता जा रहा है। पता चलते ही कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सुबह ही ट्रोमा सेंटर पहुंचे और पत्रकार का हाल जाना। विधायक ने डॉक्टरों से इलाज में कोई कोताही बर्दास्त सहन नहीं करने और पुलिस अधिकारियों से हमलावर को तुरंत पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि कानून व्यवस्था किसी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उधर आल हरियाणा शेडयूल कास्ट एम्प्लाइज फैडरेशन के जिला प्रधान आर पी सिंह दहिया व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह सांभरिया व मैडम लक्ष्मीबाई लिसाना ने सिग्नस हॉस्पिटल में भर्ती हुए पत्रकार संजय का हालचाल पूछा और उन पर हुए हमले की निंदा की । मीडिया के साथियों से अनुरोध किया कि इस मामले में तुरंत हाईलाइट करते हुए सरकार से दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील की जाए । ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ।