बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी क्षेत्र के अनेक गांवों में प्रचार में जुटे हैं। गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के समर्थन में गांव सिवनका में कार्यकर्ता बैठक व घर–घर जाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रचार के दौरान उन्हें बरोदा की जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि निष्पक्ष व पारदर्शी सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है। इसलिए लोगों ने इस बार योगेश्वर दत्त को भारी बहुमत से जीत दिलाने का मन बना लिया है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूरे हरियाणा में समान विकास कराया है। प्रदेश सरकार ने बरोदा की जनता को कभी भी विधायक की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में बरोदा किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं है। यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि तमाम कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों व योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाए। इसके अलावा विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं।
It will also affect the bird s daily activities, causing it to be unable to perform some task dapoxetine for premature