विधायक सीताराम ने कनीना में किया 5 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

 नेताजी मैमोरियल क्लब कनीना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंति के उपलक्ष्य में शनिवार से 5 दिवसीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक सीताराम यादव की ओर से किया गया। उन्होंने दूरदराज से आये खिलाडिय़ों जनसमूह के समक्ष कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं समूह में कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। खेलों में जयपराजय अधिक मायने नहीं रखता बल्कि अनुशासन में रहकर गलतियों से नसीहत लेना अहमियत रखता है। गलतियों से सबक लेने वाला खिलाड़ी सभी स्थितियों से पार निकल सकता है। खिलाडियों को खेल की भावना से खेलना चाहिये। प्रतियोगिता से पूर्व उन्होंने नेताजी सुभष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। बाद में नेताजी क्लब की ओर से उन्हें अभिनंदन एवं मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कनीना बस स्टैंड के सामने बढते यातायात के दबाव को लेकर बाईपास बनवाने, बैंडमिंटन बास्केट बॉल हॉल का निर्माण, रोजगार के लिये उधोग लगवाने, खेल स्टेडियम बनवाने की मांगे रखी। विधायक सीताराम यादव ने सभी कायो्रं को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन दर्जनभर से अधिक टीमों ने एंट्री की। बस स्टैंड के पीछे बने फुटबॉल मैदान में शुरू किये गये खेलों का समापन 27 जनवरी को होगा। इस मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन सतीश जेलदार, नेताजी क्लब के प्रधान सतपाल यादव, अशोक ठेकेदार, संदीप यादव, मा. दलीप सिंह, डॉ.रविशर्मा, हरिराम मित्तल, थानसिंह, कंवरसैन वशिष्ठ, राजेंद्र सिंह,अतर सिंह, सरिता देवी हाजिर थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *