डाइट के प्रवक्ता विनोद शर्मा बुचौली को जिला पंचायत संसाधान केन्द्र एडीसी कार्यालय जिला परिषद नारनौल का प्रतिनियुक्त आधार पर डीटीसी के पद पर नियुक्त किया गया है। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान निलोखेड़ी करनाल से प्रशिक्षित होकर आए। शर्मा ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में एक–एक डीपीआरसी सेंटर बनाए गए है, जिनमें जैसे कि मनरेगा, एसवीजी, ई पंचायत, एचएसआरएनएम, ग्राम सचिव, जेई पंचायती राज के अधिकारियों व पद्दाधिकारियों को समय–समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा पंचायती राज के सभी निर्वाचित जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को भारत सरकार व हरियाणा सरकार की अनेक स्कीमों को भली–भांति कर सके तथा अपने दायित्व का निर्वहन कर सके। आने वाले समय में प्रांतभर में साठ हजार निर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा सके।