कोसली रेलवे लाइनों पर अंडर पास बनवाने को लेकर कोसली शहर व इस पास कि कालोनियों में रहने वाले लोगों ने हवन यज्ञ के साथ अनशन शुरू किया। अनशन पर बैठने वालों में स्वदेशी योद्धा संगठन के अध्यक्ष अजय भारतीय, प्रचारक रामनिवास यादव, खण्ड प्रमुख रामोतार जोगी व अनिल स्वच्छता प्रेमी ने सुबह 11 बजे अनशन शुरू किया । सगंठन के तहसील संरक्षक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कोसली ओवर ब्रिज के कारण कोसली शहर व पास की कालोनियों को दो भागों में बांट दिया है ओर शहर के पार आने जाने के लिए लोगों को रेलवे लाइनों को पार करना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है । अब रेलवे विभाग छः फीट कि दिवार के निर्माण में लगा है यह चारदिवारी पूर्ण होने के बाद में शहर में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक किलोमीटर लम्बे ओवरब्रीज के ऊपर से होकर जाना होगा। जिसके लिए समय भी लगेगा तथा बुजुर्ग व बीमार लोगों को ओवरब्रिज से होकर जाना बड़ा मुश्किल होगा।उन्होने बताया कि अंडर पास तीन साल से मंजूर होने के बाद भी इस पर कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है जो 35 गांवो के लोगों के लिए परेशानी पैदा किए हुए है ।अनशन पर बैठे अजय भारतीय ने बताया कि अंडर पास बनवाने के लिए हमने 13 दिसम्बर को एक दिन का धरना दिया था, धरना स्थल पर आकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया था कि अंडर पास बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा इसके लिए बीकानेर रेल मुख्यालय के पास मंजूरी हेतु फ़ाइल भेजी हुई हैं लेकिन एक माह होने को है अभी तक विभाग कागज भी पूर्ण नहीं करवा पाया है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी संदीप दिसोदिया ने बताया कि अंडर पास की मंजूरी की फ़ाइल रेल मुख्यालय बीकानेर के पास भेज दी गयी हैं और जल्द ही इसे मंजूर कराकर एस्टिमेट बनवाने के लिए चंडीगढ़ भेजी जाएगी,एस्टिमेट बनने के तुरन्त बाद टेंडर जारी कर दिये जाएंगे। लेकिन विभाग व अन्दोलंकरियों में सहमति नहीं बन पाई। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान युवा भारत सब्जी आरती संगठन तथा व्यापार मंडल के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर अनिल आर्य, राज आर्य, श्री चंद आर्य, रमेशबाई, राजेश पंच लाला पंच, छाजू सरपंच, कर्मवीर फौजी, कुलविंदर प्रधान, राज कुमार राज, रघुवीर मिस्त्री, राकेश, नविन आर्य, डॉक्टर राजेन्द्र, राजा प्रधान, सुभाष, सेठ घमन्दिलाल, रामनिवास शास्त्री, पेश कुमार, सुभाष खन्ना, दयावान, हरिओम सोनी,सुरेश अरोड़ा, वीरेंद्र कर्नल, गजराज अम्बेडकर, नरेश पंच,कुलदीप सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।