विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की बैठक रेलवे रोड़ स्थित रेस्तरां में आयोजित की गई। जिसमें समाज की एकजुटता का आह्वान करते हुए विश्वभर में चल रही समाज के लोगों की जनगणना में सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर जिला टीम एवं अन्य क्षेत्र के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के जिला संरक्षक नरेंद्र रोहिल्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश रोहिल्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में राजा रणवीर सिंह रोहिल्ला के पराक्रम औ शौर्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज रोहिल्ला समाज के लोग बहुतायात में हैं, लेकिन असल गणना नहीं होने के कारण वे राजनीतिक एवं अन्य हकों से पूरी तरह वंचित है। इसलिए संघ ने विश्व स्तर पर यह अभियान चलाकर समाज के लोगों की जनगणना करने का बीड़ा उठाया है। जिसमें संघ को भारी सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब जनगणना का कार्य पूरा होने के उपरांत हम अपने हकों की आवाज को हर स्तर पर बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि समाज के हर जरूरतमंद लोगों, महिलाओं, बहन–बेटियों को उनकी यथासंभव मदद भी की जाएगी। जिला संरक्षक नरेंद्र रोहिल्ला, जिला अध्यक्ष मुकेश रोहिल्ला व सचिव अनिल रोहिल्ला ने प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि जिले में संघ के विस्तार में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला टीम का प्रयास होगा कि रेवाड़ी के प्रत्येक समाजबंधु तक संघ का संदेश पहुंचे और उन्हें संगठन के साथ जोडक़र शीघ्र ही मजबूत टीम खड़ी की जाए। बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए झज्जर के उपाध्यक्ष नरेश रोहिल्ला व कनीना ब्लाक अध्यक्ष नरेश रोहिल्ला ने कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, आगे नहीं बढ़ सकेंगे। इसलिए सभी एक होकर अपनी ताकत को बढाएं। बैठक में रोहिल्ला समाज के नवनिर्वाचित पार्षद संगीतलता के पति मुकेश कुमार गोलू को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। जिलाध्यक्ष मुकेश रोहिल्ला ने सभी समाजबंधुओं का आभार जताया। इस अवसर पर रामनिवास रोहिल्ला, राधेश्याम रोहिल्ला, विजय सिंह, प्रेमप्रकाश रोहिल्ला, जगदीश रोहिल्ला, राजीव रोहिल्ला, दिनेश कुमार रोहिल्ला, राजेश रोहिल्ला, ओमप्रकाश रोहिल्ला, मनोज रोहिल्ला, गजराज सिंह रोहिल्ला, दयानंद रोहिल्ला, भंवर सिंह रोहिल्ला समेत अनेक समाजबंधु मौजूद थे।