वृक्ष मित्र कारौली ग्रुप द्वारा गांव में पौधरोपण कर प्रेरित किया जा रहा है। ग्रुप के सदस्य व पर्यावरण प्रेमी मास्टर कृष्ण पूनिया ने बताया कि 3 वर्ष पहले उन्होंने वृक्ष मित्र कारोली समूह का गठन कर पौधारोपण की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया अभियान के तहत सबसे पहले गांव की प्राथमिक पाठशाला में 21 पौधे लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया था । इसके बाद हर साल पौधारोपण अभियान के तहत अनेकों पौधे लगाकर उनका संरक्षण सुनिश्चित किया जाता है। इसके अलावा ग्रुप द्वारा जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि के अवसरों पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर ग्राम वासियों को प्रेरित किया जाता है। अभियान के तहत अब तक 15 त्रिवेणियों सहित 200 पौधे लगाकर उनकी देखभाल प्रतिदिन की जा रही है। मास्टर कृष्ण पूनिया ने बताया कि वृक्ष मित्र सदस्य कमल स्वामी, सुधीर यादव, मास्टर जितेंद्र , प्रदीप शर्मा, महेंद्र शर्मा, आनंद सोनी सहित सभी वृक्ष मित्र पूरी लगन व मेहनत से पौधों की देखभाल करते हैं तथा ग्राम वासियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हैं।