जिला में पीएचसी एवं सीएचसी केंद्र पर लगाए जा रहे वैक्सीन के टीके को लेकर लोगों में अब गंभीरता पूरी तरह से बन चुकी है। कांग्रेस के युवा नेता महाबीर मसानी ने भी गंगाचया अहीर पीएचसी में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। मसानी ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस वायरस से जंग जीतनी है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन जरूरी है। उधर दूसरी तरफ सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के महाप्रबंधन प्रशांत यादव ने अपनी पत्नी पूनम यादव के साथ वैक्सीन लगवाकर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अपनी भूमिका निभाईं।