रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
गांव भाड़ावास निवासी वैशाली पुत्री वेदप्रकाश ने पहले ही प्रयास में भूगोल विषय में नेट जेआरएफ की परीक्षा क्लीयर कर ली है। वैशाली के पिता दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल और माता मंजू देवी गृहणि है। ताऊ विनय कुमार कनीना में एसएचओ के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वैशाली कंबाइड पुलिस आर्गेनाइजेशन में सब इंस्पेक्टर का टेस्ट भी क्लीयर कर चुकी है। उसका लक्ष्य आईएएस बनना है इसलिए वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में इसकी तैयारी कर रही है। इस होनहार छात्रा की इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों को गर्व है।