पर देश में गिरे पेट्रोल-डीजल के भाव, कई राज्यों में ग्राहकों को राहत
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को तेजी नजर आ रही है. आज WTI क्रूड 1.66 डॉलर या 2.13 फीसदी बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. उधर, ब्रेंट क्रूड 1.89 डॉलर या 2.24 फीसदी बढ़कर 79.94 डॉलर पर आ गया है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं.
गुजरात में पेट्रोल और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये और 92.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान में आज पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 108.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. डीजल यहां 34 पैसे गिरकर 93.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पंजाब में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 97.55 रुपये और 87.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में भी ईंधन सस्ता हुआ है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा व उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है.
चारों महानगरों में पेट्रोल–डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.